Saturday, 20 July 2019

हम जीना भूल गए

हम अच्छे बनने की कोशिश में स्वयं को भूल गए
दूसरों की नजरों में अच्छा बनते रहे
दूसरों का ख्याल रखते रहे
इस कोशिश में जीना भूल गए
एहसास हुआ मेरे एहसासों की कोई कद्र नहीं
हम यू ही फिक्रमंद होते रहे
कुछ हासिल तो हुआ नहीं
हम अपनी जिंदगी पीछे छोड़ दिए
सब चल दिए अपनी राह पर
हमें नजरअंदाज कर
हम उनकी नजरों में ऊंचा बनने की कोशिश में व्यस्त रहे
उन्हें हमारी परवाह नहीं
हम उनकी परवाह करते रहे
उनकी परेशानी दूर करने में स्वयं परेशान होते रहे
वे तो आगे बढ गए
हम पीछे ही रह गए
जहाँ खडे थे वही खडा रह गए
लोगों को जाते देख ताकते रहे
यह सब करते करते जीना भूल गए

No comments:

Post a Comment