Wednesday, 31 July 2019

काम तो काम है

काम तो काम है
छोटा या बडा नहीं
सफाई कर्मचारी हो या अफसर
दरबान हो या डाॅक्टर
सबकी ही जरूरत
एक भी छोड़ दे
तब देखिये कितनी मुश्किल
यही छोटे काम करने वाले तो
हमारी जिंदगी आसान बना देते है
हम कुर्सी पर दफ्तर में आराम से बैठते है
वह इनकी बदौलत
आज की वर्किंग वुमेन अगर निश्चिंत है
तो अपनी कामवाली बाई के कारण
बच्चे को संभालने वाले के कारण
घर और बाहर  सामंजस्य बिठा पाती है
तब यह भी तो समान भागीदार हैं
आपकी तरक्क़ी में
इन्हें नजरअंदाज न करें
यह वे शख्स है
जिनकी जरूरते आप जितनी तो नहीं
पर उनका भी घर परिवार है
वह पेट भरने के लिए काम करते हैं
आलीशान जिंदगी के लिए नहीं
उनकी भी कद्र कीजिए
मुस्कान लाइए
प्रेम के दो मीठे बोल बोल दे
तब देखे इनका अंदाज
यह और जोश से करेंगे
आप भी तो काम करते हैं
आपके ऊपर भी तो कोई होगा
जो आप अपने लिये चाहते है
वैसा ही इनसे भी पेश आए
ये नौकर है
गुलाम नहीं

No comments:

Post a Comment