Tuesday, 16 July 2019

Happy गुरु पूर्णिमा

गुरु से ही गुरुर है
गुरु ही जीवन निर्माता है
गुरु जीवन रचनाकार है
गुरु ही दिशा दिखाने वाला
गलतियों से बचाने वाला
जीवन की राह आसान बनाने वाला
गुरु से ही तो ज्ञान है

वह ज्ञान दाता है
जीवन में न जाने कितने गुरु
पता नहीं किस किस रूप में
न जाने कब कब
पहचान पाते या न
पर उससे इन्कार नहीं
जो कुछ आज हम है
इन्हीं की वजह से
उन तमाम गुरूओ को नमन
जिन्होंने हमें समय-समय पर कुछ न कुछ सिखाया है

No comments:

Post a Comment