गुरु से ही गुरुर है
गुरु ही जीवन निर्माता है
गुरु जीवन रचनाकार है
गुरु ही दिशा दिखाने वाला
गलतियों से बचाने वाला
जीवन की राह आसान बनाने वाला
गुरु से ही तो ज्ञान है
वह ज्ञान दाता है
जीवन में न जाने कितने गुरु
पता नहीं किस किस रूप में
न जाने कब कब
पहचान पाते या न
पर उससे इन्कार नहीं
जो कुछ आज हम है
इन्हीं की वजह से
उन तमाम गुरूओ को नमन
जिन्होंने हमें समय-समय पर कुछ न कुछ सिखाया है
No comments:
Post a Comment