Saturday, 10 August 2019

कामगार का जन्मदिन

यह है हमारा एक कामगार
है बडा कर्तबगार
करता है चौकीदारी
रहता है चौकन्ना
सतर्कता और पैनी निगाहे
हर काम को रहता तत्पर
हंसते रहना और प्रसन्नचित्त इसकी
आदत में शुमार
तभी तो यह नेपाल का आया
सबका बन गया खास
नहीं किसी का डर न किसी की चिंता
सबसे बेखौफ़ अपने काम में रहता दंग
उम्र को भी जिसने दिया मात
हैं बडे बडे बच्चों का बाप
पर लगता है अब भी नौजवान
मासूमियत और अपनापन से सराबोर
तभी तो सब करते हैं इस पर विश्वास
ऐसे ही हंसते रहो
मुस्कराते रहो
अपने परिवार और दोस्तों में खुशियाँ बांटते रहो
हर जन्मदिन एक खास हो
अपनों का साथ हो
इसी शुभकामना के साथ
        Happy birthday

No comments:

Post a Comment