वह बच्चा था
कब कैसे बडा हो गया
यह तो उसे स्वयं भी पता नहीं चला
रातोरात यह सब हो गया
सब कुछ छूट गया
उसके देखते देखते सब बह गये
वह असहाय देखता रह गया
नदी उफनती आई
सब कुछ साथ ले गई
उजाड़ गई
बरबादी का मंजर देखता वह रह गया
गाँव पानी में डूब गया
गलियों तो पता नहीं कहाँ है
बस पानी ही पानी
जीवनदायिनी पानी जानलेवा बन गया
अब तो वह बेबस है लाचार हैं
सोच रहा है
वह क्यों छूट गया
जब सब खत्म तब वह क्या करें
न घर न परिवार
ऑखों में ऑसू भी नहीं
वह भी पथरा गई है
अब दुलारने वाला कोई नहीं
मनुहार नहीं अब तो हाथ फैलाना है
पढाई नहीं पेट भरने की जद्दोजहद करनी है
समय ने वहाँ लाकर पटक दिया है
जो कल्पना भी नहीं की थी
किसी का लाल आज बेहाल है
सह रहा कुदरत की मार है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Friday, 9 August 2019
कुदरत की मार झेल रहा किसी का लाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment