Wednesday, 14 August 2019

तिरंगे को सलाम

आ गया अगस्त
मन रहा आजादी का जश्न
तैयारी में जुटा भारतवर्ष
कल की सुबह कुछ खास
सब जगह फहरेगा तिरंगा
गीत गूंजेगे देशभक्ति के
हर देशवासी जागरूक
आखिर स्वतंत्रता दिवस है
क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है
क्या खास क्या आम
सबका जज्बा है समान
हर राज्य
हर कस्बा
हर गली कूंचे
सब जगह तिरंगा
लाल किला खिल उठेगा
जब प्रधानमंत्री फहराएंगे तिरंगा
हर पार्टी का कार्यालय
यही तो वह है
जहाँ सारे भेदभाव खत्म
कन्याकुमारी से कश्मीर तक
अखंड भारत
सबकी तरफ से तिरंगे को सलाम

No comments:

Post a Comment