Monday, 19 August 2019

हर सुबह कुछ खास

सुबह होती है
हर सुबह कुछ खास होती है
सुकून देती है
ठंडी ठंडी हवा महसूस होती है
जिंदगी रात भर आराम से सो कर उठती है
तरोताजा हो जाती है
चैतन्य और ताजगी से भर जाती है
तैयार करती है
सावधान करती है
अब काम शुरू करना है
पूरे जोश के साथ
आज का दिन क्या लेकर आएगा
यह तो कोई नहीं जानता
पर उसका सामना करना है
कैसा भी हो
डटा रहना है
यह जिंदगी के जंग का मोर्चा है
उसे बखूबी संभालना है
छोड़ना नहीं है
भागना नहीं है
पीछे हटना नहीं है
सब बाधा पार आगे बढते रहना है
यही तो संदेश जिंदगी हर सुबह देती है
कहती है
उठो ,जागो ,तैयार हो जाओ
रात बीती ,सुबह हुई
सब कुछ भूलाकर इस नई सुबह का स्वागत करना है
मैं तो तुम्हारे साथ हूँ
तुम्हें छोड़कर गई नहीं हूँ
फिर मायूसी क्यों
मुस्कराकर स्वागत करो
नए दिन का
नई सुबह का

No comments:

Post a Comment