Wednesday, 21 August 2019

रिश्ते के धागे

रिश्ते पैसै के नहीं
प्यार के मोहताज होते हैं
यह खरीदे नहीं जाते
निभाए जाते हैं
निश्छल और निस्वार्थ
कपट का अंश नहीं होना चाहिए
अन्यथा यह टिकते नहीं
इसमें हिसाब-किताब नहीं होता
भावना होती है
निस्वार्थ प्रेम होता है
इसमें कोई बडा छोटा नहीं होता
यह दिल से जुड़े होते हैं
इसकी डोर एक सिरे से दूसरे सिरे को जोड़ती है
यहाँ विश्वास होता है
अपार अपनापन होता है
इसे कस कर थामे राखिए
बिखरने मत दीजिये
बहुत मूल्यवान है यह

No comments:

Post a Comment