Friday, 23 August 2019

कृष्ण की जरूरत है

आज कन्हैया तुम्हारी फिर दरकार है
जरूरत है कलयुग में कृष्णावतार की
यह संसार कुरुक्षेत्र का मैदान बन गया है
फिर कोई गीता का उपदेश देने वाला चाहिए
मामा कंस ने आपके भाईयों को मारा था
उसका फल तो उसे मिल गया
आज तो गर्भ में ही कन्या को मारा जा रहा है
उनको दंड कौन देगा
कंस से राज्य लेकर अपने नाना को आरूढ किया
सिंहासन वापस दिलाया
आज तो नाना और दादा बेघर किए जा रहे हैं
अपनी संतान द्वारा
उस समय द्रोपदी की लाज बचाने आए थे
आज हर दिन द्रोपदी की लाज लूटी जा रही है
दुश्शासन खुलेआम घूम रहे हैं
आज वह असहाय है
क्योंकि उनके पास कृष्ण नहीं है
आज राजनीति में धृतराष्ट्र हर जगह है
ऑखों पर मोह की लालच की पट्टी बांध रखी है
गांधारी तो देख कर भी अंजान है
सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर गुजरने को तैयार
अन्याय और अत्याचार
धर्म के नाम पर भी लूट
जब जब धर्म की हानि होगी
तब तब धर्म स्थापना के लिए मैं आऊंगा
तब आ जाइए
यशोदानन्दन
सुदर्शन चक्रधारी
राधेश्याम
अब तो आपका ही सहारा है
फिर भगवतगीता का संदेश देना है
अर्जुन को समझाना है
यह धर्मयुद्ध है
हथियार डालने से काम नहीं चलेगा
फिर सृष्टि के रचयिता तो आप ही है भगवन
आ जाइए
कृष्ण की जरूरत है ।

No comments:

Post a Comment