Friday, 30 August 2019

प्रशंसक और आप

सुनना और अच्छा सुनना
किसे अच्छा नहीं लगता
अपनी प्रशंसा अपनी तारीफ
अलोचना तो किसी को भी नहीं भाता
हम इंसान जो है
हमेशा प्रशंसा ही मिले
यह जरूरी तो नहीं
जीवन के हर एक मोड़ पर इन दोनों से गुजरना ही है
आप चाहे या न चाहे
एक ही काम के लिए दोनों तैयार रहते हैं
प्रशंसक के साथ आलोचक भी
इसको सहज भाव से स्वीकारने में ही समझदारी
यह तो होना ही था
कुछ तो लोग कहेंगे ही
उनको आप चुप नहीं कर सकते
आपका काम आपकी उपलब्धि
आपकी तारीफ करेगा
तरक्क़ी के राह में रोड़े भी तो आएगे
यह मत भूलिए
हर कोई आपका शुभचिंतक नहीं हो सकता
द्वेष और ईर्ष्या से ग्रसित भी
आपकी उन्नति
आपके अपनो की ऑखों में चमकती है
दूसरों को तो खटकेगी ही
तब सब छोड़कर
विश्वास ,लगन और मेहनत से लग जाइए
प्रशंसक आपकी प्रशंसा को तैयार

No comments:

Post a Comment