Sunday, 4 August 2019

Happy friendship day

हर दोस्त खास है
सबमें कुछ न कुछ बात है
कभी किसका तो कभी किसका
हर एक का साथ है
बिना दोस्तों के जीवन असहाय
अकेला कोई क्या करें
साथ तो बना देता है
जीवन खुशगवार
मन खोल कर रखना
उसको अपना समझना
हर रिश्ता से बडा
है यह दोस्तों का रिश्ता
दोस्ती से जीवन
दोस्त ही जीवन आधार
बिना उनके जीवन निराधार
दोस्तों से हमेशा कायम रखे रिश्ता
इससे जीवन का आसान बन जाएगा
हर मुश्किल से मुश्किल रास्ता

No comments:

Post a Comment