Monday, 2 September 2019

दिल कुछ कह रहा है

दिल की सुनूँ या दिमाग की
दिल कह रहा है मुझसे
बहुत नाराज हूँ तुझसे
तूने  सबका तो ख्याल किया
मुझे हमेशा नजरअंदाज किया
कभी इसका दिल रखा
कभी उसका दिल रखा
कभी किसी को खुश तो कभी किसी को
इस चक्कर में स्वयं को भूला दिया
सारी जिंदगी यही करते रहे
समझौता और दूसरों की परवाह
मेरी पीडा को तो समझा ही नहीं
मैं घुटता रहा
दबता रहा
लाचार बना रहा
मायूस होता रहा
पर मेरी सुध नहीं ली
मुझे मारकर अपने कर्तव्य पर कुर्बान होते रहे
बहुत व्यथित हूँ मैं
जो मेरा अपना है
जिसका मैं हूँ
उसी से उपेक्षा
कभी मेरी भी सुनी होती
कभी मेरा भी ख्याल रखा होता
तब शायद आज का मंजर कुछ और होता
जिंदगी अपने लिए भी जी होती
पर ऐसा हुआ नहीं
आज सब स्वयं में व्यस्त
बस मैं ही तुम्हारे साथ

No comments:

Post a Comment