Saturday, 7 September 2019

चंद्र पर पहुँचने का प्रयास

चांद पर पहुँचना ख्वाब था
एक कल्पना थी
चंदा मामा को दूध की कटोरी में बच्चों में खाना खिलाने
प्रेमिका के रूप की उपमा
अपने दूर भाई को संदेश भेजने
यह सब गीतों में था
आज सच हो रहा है
करवा चौथ का चांद
ईद का चाँद
सब धार्मिक मान्यता
आज धरती से चांद को नहीं
साक्षात्कार हो रहा है
भारत चांद पर पहुँच रहा है
अब तो कल्पना नहीं सीधे वार्तालाप
चंद्र पर भी दाग है
तब कुछ तफनीकी रूकावट हुई
कोई बात नहीं
हमारे वैज्ञानिको का हौसला बुलंद
रूकावट से घबराते नहीं
उसको पार करते हैं
ईशरो के अभियान से जुड़े सभी बधाई के पात्र

No comments:

Post a Comment