Thursday, 26 September 2019

श्राद्ध करे श्रद्धा से

श्राद्ध तो जुडा है श्रद्धा से
अपनो के प्रति श्रद्धा और विश्वास
उनका मन से आभार
कम से कम वर्ष में पन्द्रह दिन
बहुत एहसान उनका हम पर
उन एहसानों का एहसास होना जरूरी
कृतघ्न नहीं कृतज्ञ बनना है
वर्तमान पीढ़ी को भी बताना है
हमें किसी को भूलना नहीं है
कम से कम इसी बहाने उनको याद भी रखना है
उनकी विरासत
उनकी मेहनत
उनका प्यार
उनका त्याग बलिदान
सब कुछ
जब सब उनकी बदौलत
तब उन्हें मन से धन्यवाद दे
और कामना करें
साल में एक बार आते रहे
अपनी कृपा बरसाते रहे

No comments:

Post a Comment