Friday, 13 September 2019

बस हाथ मलते रह जाओगे

तुम कहते हो
मुझमे कोई बुराई नहीं
मैं कभी गलत काम करता ही नहीं
हंसना आया सुनकर
ऐसा इंसान तो मिलना मुश्किल
स्वयं को परिपूर्ण समझना
दूसरों की कमी को ढूंढ कर निकालना
कभी अंदर झांककर देखना नहीं
स्वयं से अंजान
अपनी नजरों से नहीं
दूसरों की नजरों से देखो
स्वयं को महान और दूसरों को कम लेखना
यह तो सबसे खतरनाक
इसका अंजाम क्या होगा
इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल
मुनासिब यही होगा
इस भ्रमजाल से बाहर निकलो
अपना आकलन करो
जो दिखते है
वह ऑखों का धोखा है
जो नहीं दिख रहा
उसे पहचानने की कोशिश करो
नहीं तो कहीं के न रहोगे
बस हाथ मलते रह जाओगे

No comments:

Post a Comment