आज तुम मेरा घर उजाड़ रहे हो
अपनी सुविधा के लिए
पेड़ काट रहे हो
आरे को उजाड़ रहे हो
मेट्रो के लिए
वह तो जरूरत है तुम्हारी
पर हमारी जरूरत
हमारा घर जंगल
जहाँ हम स्वतंत्र विचरण करते हैं
इस पर कुठाराघात
तब हम क्या करेंगे
जैसे कभी-कभी बाहर सडकों पर निकल पड़ते हैं
आपकी जान खतरे में पड जाती है
कभी-कभी चली भी जाती है
आखिर हम तो जानवर ही है
आप जैसी बुद्धि हमारे पास कहाँ
हमारा तो पेट भरे किसी भी तरह
शिकार न मिला तब कुछ भी कर सकते हैं
ऐसा न हो कि
किसी दिन मेट्रो में हम और हमारे साथी सफर करें
अपना आशियाना उसी में ढूंढ ले
शिकार भी आसानी से उपलब्ध
तब हम पर तोहमत
यह जंगल में क्यों नहीं रहते
अरे भाई
आरे ही नहीं रहेगा
जंगल ही नहीं रहेगा
तब हम क्या करेंगे
अभी भी सचेतो
पेड़ पौधों को जीने दो
हमें भी जीने दो
खुद भी सुकून से जीओ
जिंदगी को अफरा तफरी मत बनाओं
मैं जंगल का राजा शेर
सभी प्राणियों की तरफ से दरख्वास्त कर रहा हूँ
हमारा घर मत उजाड़ो
हमे बेघरबार मत करो
खुद जीओ औरों को भी जीने दो
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Friday, 13 September 2019
आरे को मत उजाड़ो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment