Sunday, 22 September 2019

Happy Daughter's day

बेटी है तो संसार है
बेटी से ही तो परिवार है
बेटी हमारी शान
बेटी हमारा अभिमान
बेटी है सौभाग्यलक्ष्मी
उसकी उपस्थिति से बढ जाती रौनक
रोशनी है घर की
इसके बिना तो घर भी लगता सूना
इसकी बातों से गूंजता मेरा मन
जब जब यह चहकती
मेरे चेहरे पर मुस्कान खिल जाती
बेटी जिम्मेदारी नहीं
वह तो जिम्मेदार है
सबका ख्याल रखना
उसकी आदत में शुमार
वह बोझ नहीं जीवन का मोल है
है अनमोल गहना
नहीं लगा सकता उसका कोई दाम
बेशकीमती हीरा है
जिसकी चमक से हमारा जीवन भी दमकता
जीवन को आनंद से भरनेवाली बेटी
हमारे जीवन पर है तुम्हारी मेहरबानी
मेरे घर आई खुशियाँ लेकर
यह तोहफा तो सबसे खास
बेटी मेरी तुमको तो तहे दिल से धन्यवाद

No comments:

Post a Comment