Saturday, 26 October 2019

आ गई दीवाली

दिल खिलाने आ गई दीवाली
रोशनी फैलाने आ गई दीवाली
दिल से दिल मिलाने आ गई दीवाली
खुशियों के दीप जलाने आ गई दीवाली
मन में प्यार की रंगोली भरने आ गई दीवाली
मन में बसे घने अंधेरे को दूर करने आ गई दीवाली
दिल में संचित कूडे करकट को दूर करने आ गई दीवाली
ताजगी के वंदनवार लगाने आ गई दीवाली
नए-नए उमंगो को भरने आ गई दीवाली

खुशियों का सौगात लेकर आ गई दीवाली
पकवानों से घर महकाने आ गई दीवाली
प्रियजनो से मिलवाने आ गई दीवाली
नए-नए कपड़े धारण करवाने आ गई दीवाली
खुशियों के फुलझड़ियां जलाने आ गई दीवाली
हर अंधेरे कोने को रोशन करने आ गई दीवाली
घर द्वार को सजाने आ गई दीवाली
रंग-बिरंगे फूलों से महकाने आ गई दीवाली

अपनों को और अपनों के प्यारे उपहार को लेकर आ गई दीवाली
धन धान्य की वर्षा करते आ गई दीवाली
लक्ष्मी जी का स्वागत करने आ गई दीवाली
धनतेरस पर भगवान धनवंतरि की कृपा बरसाने आ गई दीवाली
भैयादूज को लेकर आ गई दीवाली
नए बरस में नए दीप
सब कुछ नया
सब कुछ स्वच्छ
सब कुछ उजला
सब कुछ मीठा
यह अमूल्य सौगात को लेकर आ गई दीवाली

No comments:

Post a Comment