Monday, 28 October 2019

यह नजरिये की बात है

तब कुछ समझ नहीं आता था
तब सब अच्छा लगता था
आज  समझ आ रहा है
जो कुछ हो रहा था
वह तो नाइंसाफी थी
और हम उसे प्यार और लगाव समझ बैठे
दरअसल जब हमारा मन साफ होता है
तब सामने वाला जो कुछ भी करता है
वह सब अच्छा लगता है
वह हमारे साथ धोखा करता है
पर उसका सब जो करता है
अच्छा करता है
क्योंकि यह हमारी दृष्टि है
यही नजरिया है
कहावत है न
सावन के अंधे को सब हरा हरा ही दिखता है

No comments:

Post a Comment