Tuesday, 8 October 2019

दुर्गा का आगमन

आज विजयादशमी
यह दिन अमूल्य मेरे जीवन में
याद आ रहा है वह दिन
जब माँ दुर्गा जा रही थी विसर्जन के लिए
मै भी बिदाई दे रही थी
उसी रात मेरी बेटी का जन्म हुआ
सुबह सब लोग हंसते हुए कह रहे थे
दुर्गा जी गई और इनके घर आ गई
नया जन्म मिला था
माता के रूप में
कृपा बरसी थी
घर में साक्षात भवानी आई थी
आज का दिन तो अमर है
हमेशा स्मरणीय रहेगा
     Happy  birthday  Dear  Daughter

No comments:

Post a Comment