Tuesday, 8 October 2019

रावण एक व्यक्ति

रावण वध पर सब खुश थे
भगवान राम से पूछा गया ,आप उदास क्यों है
अब तो लंका पर विजय पा ली ,रावण का वध कर दिया
रामजी ने कहा ,रावण को मैंने नहीं मारा
उसके अहम ने मारा
मै आज दुखी हूँ क्योंकि इस धरती पर से एक प्रकांड पंडित ,महाज्ञानी ,शास्त्रज्ञ ,चारों वेदों के ज्ञाता ,महाबलशाली ,महान शिव भक्त गया है यह था रावण

मृत्यु शैया पर लेटा हुआ है रावण
राम सामने खडे हैं
रावण पूछता है बताओ राम
युद्ध में कौन जीता ??
राम कहते हैं यह कैसा प्रश्न
मै जीता ,यह तो सर्वविदित है
नहीं राम ,मै जीता ,हंस कर कहता है
मैंने तो तुमको जीते जी लंका में प्रवेश नहीं करने दिया
आज भी तुम लंका के बाहर खडे हो
पर मैं तो जीते जी सपरिवार सहित तुम्हारे लोक को प्रस्थान कर रहा हूँ
सामान्य मनुष्य और वह भी एक वनवासी मुझे क्या मारता
मुझे मारने के लिए तो स्वयं आपको आना पडा

No comments:

Post a Comment