Sunday, 20 October 2019

पीडा से नाता

यौवन तो कब का बिदा हो गया
फिर भी यह मुहांसे यदा कदा निकल ही आते हैं
तकलीफ देते हैं
फोड कर कील निकाल देती हूँ
सूख जाते हैं
फिर कहीं दूसरी जगह निकल आते हैं
पीछा ही नहीं छोड़ते
जैसे ही जानने समझने लायक हुई
तब से यह अनचाहे ही आ जुड़े
कभी-कभी कोफ्त होती है
दुख का रिश्ता भी इसी समय जुडा
बचपन बिदा हुआ कि सच का सामना हुआ
गाहे बगाहे होता रहा
एक खत्म हुआ नहीं कि दूसरा तैयार
अब तो उम्र के इस पड़ाव पर लगा
कुछ सुकून मिलेगा
पर वह शायद भाग्य में बदा नहीं
मुहासो की तरह वह भी दस्तक देता रहता है
लगता है आजीवन साथ रहने की कसम खाई हो
हटा दिया तब भी निशान छोड़ ही जाते हैं
जब देखा आईने में
जब देखा अतीत में
पीडा बनकर सालते रहते हैं
मिटाना संभव नहीं है
उपाय कितना भी कर लो
यह तो हमारे हाथ में नहीं
नियति के हाथ है

No comments:

Post a Comment