Monday, 21 October 2019

यह दुनिया बहुत टेढी है

हमको लगा जीवन बहुत सरल है
परिवार है दोस्त है पडोसी है रिश्तेदार हैं
घर है नौकरी है बैंक बैंलेस है
शिक्षा है योग्यता है
सब कुछ सहज हो जाएगा
पर वह शायद गलतफहमी थी
यहाँ तो पल पल पर रोडे है
उबडखाबड रास्ते है
हर पल संभलना है
समझदारी से चलना है
मुसीबते ऑखे बिछा आपका इंतजार कर रही है
लोग धक्का देकर गिराने को तैयार है
बिना कारण भी दुश्मन बन बैठे हैं
ईष्या और द्वेष से भरे बैठे हैं
कब आपका जीवन नारकीय बना दे
चैन की सांस भी न लेने दे
कब शब्दों के मायाजाल में फंसा दे
कब अभिनय की नौटंकी फैला दे
कब आपको लोगों की नजरों में गिरा दे
कब गलत अफवाह फैला दे
कब जीवन नारकीय बना दे
सब कुछ होते हुए भी
आपको चैन से न जीने दे

No comments:

Post a Comment