Thursday, 17 October 2019

हैप्पी करवा चौथ

आज धरती पर चांद का दीदार होगा
सुहागिने सज धजकर तन और मन दोनों के साथ तैयार
सुहाग की सलामती के लिए दुआ
व्रत-उपवास  ,निराहार ,निर्जला
तब भी चेहरे पर नूर
चांद भी हमारी धरती के इन खूबसूरत चेहरे को देख मुस्कराएगा
वह तो एक है
जमी पर तो अनगिनत
आज तो सुहागिनो का दिन
ऊपर से सजना संवरना
उनकी खूबसूरती और निखरती
चांद भी सोचने को बाध्य
मैं सुंदर या फिर ये

No comments:

Post a Comment