Tuesday, 26 November 2019

सब वक्त पर छोड़ दे

किसी ने नीचा दिखाया
तो हम छोटे हो गए
किसी ने ताना मारा
तो हम छोटे हो गए
किसी ने गाली दी
तो हम छोटे हो गए
किसी ने अपमान किया
तो हम छोटे हो गए
तब हम बडे ही कहाँ हुए
हमारी तो सोच ही छोटी रह गई
क्यों नहीं उससे ऊपर उठ गए
जिसने भी यह सब किया है
छोटा तो वह है
अपनी आदतों से
अपनी मानसिकता से
अपने विचारो से
अपनी वाणी से
आप क्यों प्रभावित हो रहे हैं
उसके छोटेपन से
संसार में पग पग पर ऐसे लोगों का डेरा है
जिनके छोटेपन ने आपको घेरा है
उनका कर्म उनके साथ ही रहने दे
उनका हिसाब करने वाला ऊपर बैठा है
वह देख रहा है
कहाँ नाइंसाफी हो रही है
आप इन सब में उलझकर वक्त जाया न करें
अपना मन और वाणी खराब न करें
बस कर्म करते रहे
वक्त बदलता रहता है
सब वक्त पर छोड़ दे

No comments:

Post a Comment