Sunday, 10 November 2019

प्रकृति के सानिध्य में रहिए

जब कभी लगे आप अकेले हो
कोई नहीं बतियाने वाला
तब उस घर की चारदीवारी को छोड़
निकल पडे
जा बैठे प्रकृति माँ की गोद में
वह दुलराएगी
प्यार से सहलाएगी
मन बहलाएगी
संगीत सुनाएगी
कुछ कानों में गुनगुनाएगी
हौले से गुदगुदाएगी
आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी
आपको भावविभोर कर देगी
जीने की प्रेरणा देगी
जीवन में जोश भर देगी
तन मन प्रफुल्लित कर देगी
यह सब वह करेंगी
अपनी हवा , पानी , पेड़ पौधे
पशु-पक्षियों ,नदी पर्वतों
आकाश ,नक्षत्र
सूर्य ,चंद्र और तारे
मिट्टी की सौधी सी महक
विशाल समुंदर की हिचकोले लेती लहरे
बरखा की फुहारे
इन सबसे
क्योंकि आप तो अमूल्य है उसके लिए
वह तो माँ है
आपको अकेला कैसे छोड़ेगी
बस उसके सानिध्य में रहिए
अकेलापन दूम दबाकर भाग जाएंगा

No comments:

Post a Comment