Thursday, 28 November 2019

लफ्ज

वाह वाह
आह आह
अहा अहा
बहुत छोटे
अहमियत बडी
अपने में ढेर सारी भावनाओं को समेटे
इन शब्दों से खुशी मिल जाएं
आंनदित हो जाय किसी का मन
प्रशंसा की अपनी भाषा
शब्द तो चंद
है मनपसंद
तब मौका न छोड़ें
बिनधास्त बोल डाले
इन लफ्जों में कंजूसी नहीं
दिलदार हो बोले
सामने वाले का मन हो उठे बाग बाग
आपका दिल कह उठे
वाह वाह

No comments:

Post a Comment