Sunday, 24 November 2019

संबंधों में परिवर्तन

परिवर्तन प्रकृति का नियम
जो कल था वह आज नहीं
जो आज है कल नहीं
यह तो हर बात में लागू
संबंधों में भी यही बात
जब कुछ भी स्थायी नहीं
तब संबंध कैसे
वह भी परिवर्तित होते हैं
विचारों से
भावनाओं से
पहले ऐसा था
अब ऐसा नहीं है
बदल गया है
सही है
जो बच्चा था
अब युवा है
जो युवा था
वह अधेड़ है
जो अधेड़ था
वह वृद्ध हो चला है
समय बदल डालता है
परिस्थितियां बदल डालती है
मजबूरी बदल डालती है
जिम्मेदारिया बदल डालती है
रुतबा और ओहदा बदल डालता है
संपत्ति और पैसा बदल डालता है
और उम्र बदल डालती डालती है
व्यक्ति ढलता रहता है
बदलता रहता है
सामंजस्य करता रहता है
विकास करता रहता है
विचार बदल जाता है
तब वह पहले जैसा कैसे रहेगा
संबंधों में भी वह बात कैसे रहेगी
जब स्थायी कुछ नहीं
तब संबंध कैसे ??

No comments:

Post a Comment