Friday, 6 December 2019

दिसम्बर आया है

आज होठों पर मुस्कान है
दिल खुशी से ओतप्रोत
कुछ गुनगुना रहा है
गा रहा है
झूम रहा है
नाच रहा है
दिसम्बर आ गया
क्रिसमस का त्यौहार लेकर
नये साल की दस्तक लेकर
सांता क्लाज़ का उपहार लेकर
खुशी का पैगाम लेकर
येसुमसीह का आशीर्वाद लेकर
सबको भाईचारा का संदेश देते
प्रेम से रहना है
खुशी बांटना है
कटुता भूलना है
क्षमाशील होना है
हर कोने को गुंजार करना है
जीवदया को कायम रखना है
मानव होने का फर्ज निभाना है
अपना हाथ उस ऊपरवाले के हाथ में देना है
ईश्वर पर सौंप निश्चित हो जाना है

No comments:

Post a Comment