Thursday, 12 December 2019

भजले राम भजन

आज खाते खाते दांतों से
अचानक मोह जाग उठा
मन में कुछ गुजरने लगा
सोचने लगी
यह सब एक एक कर जा रहे हैं
साथ छोड़ रहे हैं
बचपन से लेकर आज तक साथ निभाया
जन्म के बाद आते हैं
मृत्यु से पहले ही चले जाते हैं
बचपन में तोतली बोली के साथ हंसते बतियाते
बुढापे में भी तुतलाते
मन भर साथ निभाते
कच्चा पका
खट्टा मीठा
तीखा कडवा
कडा नर्म
सब को निगलते
हर निवाले के साथ रहते
स्वाद का संसाधन
यह भी साथ छोड़ रहे हैं
मोह भंग कर रहे हैं
सचेत कर रहे हैं
अब बस शांत रहना है
धीरे-धीरे सबका साथ छूट जाना है
अंत समय में बस ईश्वर का साथ ही रहना है
अब भी समय है
भजले राम भजन
अब भी है समय
भजले राम भजन
मुख में दांत
पेट में आंत
का जब तक है निवास
तब तक लगा ले अपना बेडापार

No comments:

Post a Comment