Wednesday, 4 December 2019

बीती ताहि बिसार दे

सोच सकारात्मक हो
सोच सक्रिय हो
सोच सीमित हो
सोच सही हो
सोच सत्य हो
सोच सार्थक हो
सोच स्वतंत्र हो
सोच स्वयं की हो

ज्यादा सोचकर क्या होगा
जो होगा वह होगा
आज की ही सोच ले
कल क्या हुआ था
उसका तो कोई लाभ नहीं
वह तो जा चुका
आनेवाले कल में क्या होगा
वह तो पता ही नहीं
पल में क्या हो जाए
किसे पता
समय तो हमारे हाथ में नहीं
न कल का न आनेवाले का
तब आज की ही सोच ले
आज मे ही जी ले
आज ,अभी और अब
दिमाग पर ज्यादा जोर नहीं
हर पल को जीए
सही ढंग से जीए
कडवाहट को भूल जाए
बातों को भूल जाए
बातें ही तो है
उनको मन से क्यों लगाए
मन कोई तिजोरी तो नहीं है
जो इसमें बंद कर रखा जाय
समय समय पर खोलकर देखा जाए
उसको उसी समय छोड़ दे
जवाब दे या माफ करे या फिर नजरअंदाज
किसी भी कल को अपने आज पर हावी न होने दें
आज को आजादी दे
हंसने की ,खिलखिलाने की
कुछ करने की

बीती ताहि बिसार दे

No comments:

Post a Comment