Saturday, 21 December 2019

खाकी का सम्मान करें

खाकी से इतना खौफ
यह खाकी ही है
जो रात दिन जागती है
जब हम रात को चैन की नींद सोते हैं
तब ये प्रहरी सज्ज रहते हैं
सुरक्षा के लिए
चौबीस घंटे उसी में रहते हैं
अपने परिवार को छोड़ हमारा ध्यान रखते हैं
जब आपदा आती है
तब सबसे पहले यही याद आते हैं
हम जब त्योहारो का जश्न मनाते हैं
तब यह किसी अनहोनी को रोकने के लिए सज्ज रहते हैं
यह अपनी ड्यूटी निभाते हैं
यह उनका कर्तव्य है
वह भाग नहीं सकते
जब जुलूस निकलते हैं
तब यह साथ चलते हैं
जब भीड़ उपद्रव पर आ जाती है
तब भी उनको संभालने के लिए डटे रहते हैं
अपनी परवाह किए बिना
यह सरकार के नुमाइंदे हैं
उनके आदेश का पालन करते हैं
पर वह हमारे भी कुछ लगते हैं
हमारे रक्षक हैं
तब उन पर प्रहार
उनको दौड़ाकर मारना
तब असामाजिक तत्वों के मन में इनका डर खत्म हो जाएगा
ऐसे ही लोग पुलिस को गाली देते हैं
उनके प्रति गलत धारणा बना रखी है
आप जनता है
ये जनता के सेवक हैं
उनको सैलरी आपकी सुरक्षा के लिए मिलती है
मार खाने और चोटिल होने के लिए
यह हमारी पुलिस है
उसकी खाकी वर्दी का सम्मान सभी का कर्तव्य बनता है
अपने ही रक्षक को मारेगे
तब आप कैसे सुरक्षित रहोंगे
अधिकार चाहिए तब कर्तव्य का भी पालन हो

No comments:

Post a Comment