Saturday, 21 December 2019

स्वाद भोजन का

स्वाद भोजन का
लेने का मजा भी
सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक
ताना बाना बुना जाता है
आज क्या बनाना है
एक दिन पहले से ही
सुबह उठते ही ताम झाम शुरू
मुंह का चलना शुरू
पेट का काम शुरू
इन पर कभी विराम नहीं
जो इनको बनाता है
वह है घर की गृहिणी
सारा इंतजाम उसका
कभी उसे भी तो विश्राम दे
कभी पेट को भी तो आराम दे
हर रोज की वही दिनचर्या से आजाद करें
हफ्ते में एक दिन उसके भी मन का ख्याल रखें
हर रोज वह बनाती है
उसके हाथ का स्वाद
कभी दूसरों के हाथों के स्वाद का मजा लेने दे
वह रोज भोजन परोसती है
कभी उसे भी तो कोई भोजन परोसे
घर में न सही
बाहर ही सही
मंहगे होटल में न सही
सस्ते में ही सही
तब देखें
उसकी मुस्कान
और अगले दिन भोजन का स्वाद भी दोगुना

No comments:

Post a Comment