Saturday, 7 December 2019

भूत है अवश्य

किसने भूत को देखा है
शायद नहीं
किसी को कल्पना
किसी को भ्रम
पर लगता है
भूत है अवश्य
तभी तो हम डर जाते हैं
उसका नाम सुनकर
बडे बडे भी यह भय मन में समाए रहते हैं
अब भूत क्या है
इससे तो अंजान
पर हमारे मन के किसी एक कोने में गहरे पैठा है
वह शक है
या विश्वास
पर भूत है अवश्य
वह है हमारा डर

No comments:

Post a Comment