Wednesday, 1 January 2020

जो बदल गया वह बढ गया

कल की रात कुछ खास थी
आज की सुबह कुछ खास है
जिंदगी की रफ्तार भी कुछ खास है
देखते देखते सब बदल गया
नववर्ष का आगमन हो गया
कल की बातें पुरानी हो गई
साल ही बदल गया
तब हम भी बदले
प्रकृति ही बदलाव चाहती है
मौसम बदलता है
युग बदलता है
परम्पराएं बदलती है
युगों युगों से यही चलता आ रहा
जो कल था
वह आज नहीं
जो आज है वह कल नहीं
बदलाव तो धर्म है
बदलाव को स्वीकार करना
यह नैसर्गिक है
जो ठहर गया
वह वहीं रूक गया
जो बदल गया
वह आगे बढ गया

No comments:

Post a Comment