Wednesday, 1 January 2020

Happy New year

जीवन का एक नये वर्ष में पदार्पण
कुछ बीती कुछ भूली बिसरी
कुछ मुस्कराती हुई
हौले से कानों में गुनगुनाती
अब हम आ गए नए वर्ष में
अभिनंदन करें
सब कुछ नया
नयी आशा
नए सपने
नया विश्वास
बढाए कदम
सबको साथ ले
क्या अपना क्या पराया
कोई नहीं अंजाना
बस जीवन के गीत गुनगुनाना
आज की नयी सुबह
खिली हुई कली
सांस लेता जीवन
प्रकृति का हर कण कण
अंगडाइया ले रहा
प्रभात को सलाम करता कह रहा
Happy  New  Year .

No comments:

Post a Comment