Saturday, 22 February 2020

वह हीरा थी

वह हीरा थी
मैने उसे साधारण पत्थर समझा
उसको तराश रही थी
जिसकी जरूरत नहीं थी
वह तो स्वयं ही चमकदार थी
आभासंपन्न थी
पर मैं भांप नहीं पाई
जबरन सब थोपती रही
अपने विचार लादती रही
उसको तुच्छ लेखती रही
वह सब करती रही
प्यार के नाम पर जबरदस्ती करती रही
वह सब सहती गई
यह नहीं कि डरती थी
बल्कि मुझसे बहुत प्रेम करती थी
इसलिए मेरी गलतियों को नजरअंदाज करती रही
जब सब्र का बांध टूट गया
वह छोड़ कर चली गयी
मैं उसकी याद में बिसुरती रही
हीरे को पत्थर समझा
उस भूल की सजा भुगतती रही
उसकी अहमियत न समझी
ऐसी नादानी कैसे हुई
अब स्वयं पत्थर की मूरत बन बैठी हूँ
सब कुछ वह ले गई
मेरे अंतर्मन को रीता कर गई
मुझे छोड़ कर चली गई
मैं विवश हो देखती रह गई

No comments:

Post a Comment