Friday, 21 February 2020

रफू कर लें

कपडा फट गया
सी लिया
रफू कर लिया
फिर पहनने लायक बना लिया
जिंदगी में भी चीर लग जाती है
हम उसे भी सिलने का प्रयास करते हैं
जीने का रास्ता निकालते हैं
जब तक चले
कोशिश जारी
कपड़े को भी फेंकते नहीं
क्योंकि अभी तो नया है ,खरिदा है
मेहनत की कमाई से
कुछ समय तो इस्तेमाल कर ले
तब जिंदगी भी तो कुछ ही समय की
अभी-अभी तो मिली है
बहुतों की मेहनत और त्याग है
स्वयं की भी भागीदारी कम तो नहीं
न जाने यहाँ तक पहुंचने के लिए क्या क्या किया गया
कितना जतन
कितना पैसा
इसका तो कोई हिसाब-किताब नहीं
अभी-अभी तो जिम्मेदारियो से पाला पडा है
अडचने भी आएगी ही
तब क्या करें
जीना छोड़ दे
नहीं
तब??
रफू करें ,बखिया करें ,तुरपाई करें हाथ से या
मशीन चलाए
पर उसको छोड़ दे
यह हरगिज न करें
फटे रहने दे
संवार दे
यह तो हमारे हाथ में
तब कमाल कर दे
ऐसा रफू करें
किसी को दिखाई न दे

No comments:

Post a Comment