Thursday, 19 March 2020

जा करोना जा करोना

करोना आया है
सारी दुनिया में भय समाया है
बडा खूंखार है यह
नहीं इसके पास दया माया
अपनी गिरफ्त में जब लेता है
तब सबसे दूर कर देता है
कुछ दिनों के लिए सब
  काट देता है
पर इसकी काट का अभी तक नहीं इलाज
खौफनाक तो है
जानलेवा भी है
तभी तो कहता है 
हमेशा हाथ अच्छी तरह से धोओ
यहाँ वहाँ मत थूको
नाक मत छिनको
किसी तरह भी मत छीको
गंदगी से दूर रहो
मुँह ढाक कर रखो
हाथ मत मिलाओ
नमस्कार करो
भीड़ भाड़ से दूर रहो
बिना कारण बाहर मत जाओ
इसको तो हराना है
ना करोना कहना है
तब तो यह सब करना है
अब तक बहुत कर लिया खिलवाड़
सेहत पर ध्यान देना है
सडे गले जानवरों के मांस
और किसी भी जीव के मांस को खाने से बचना है
यह जीव ,जानलेवा हो गए
सारी दुनिया को अपने चपेट में ले लिए
कभी इनको मारा
आज हमें मार रहे हैं
शाकाहार अपनाओ
इम्यून सिस्टम मजबूत बनाओ
करोना को कहो
ना आ ना आ
जा करोना जा करोना

No comments:

Post a Comment