Tuesday, 24 March 2020

हर नागरिक का कर्तव्य

पुलिस को मारों
डाक्टर को मारों
अब यही तारणहार बने है
मरने से बचा रहे हैं
ईश्वर तो नहीं है
इंसान के रूप में ईश्वर अवश्य है
अपना कर्तव्य बजा रहे हैं
दिन रात एक कर रहे हैं
सबका दारोमदार इन पर है
सेवा में जुटी है
यह हमारी पुलिस है
यह हमारे डाक्टर हैं
हर संभव कोशिश कर रहे हैं
जान बचाने की
अपनी परवाह किए बिना
इनकी जान हमें भी प्यारी होनी चाहिये
इन पर हाथ उठाना
यह शोभा नहीं देता
जो हाथ रक्षा कर रहे हो
उसकी हिफाजत
उसका सम्मान
हर नागरिक का कर्तव्य
इन्हें भगवान मत बनाइये
यह कोशिश करते हैं
जीवन देने की
गारंटी नहीं दे सकते
होगा तो वही जो ऊपर वाला चाहेंगा
अपेक्षा करें उपेक्षा नहीं
देव नहीं पर देव दूत अवश्य है
विश्वास करें
यह हमारे दुश्मन नहीं
हितैषी है

No comments:

Post a Comment