Friday, 20 March 2020

निर्भया को न्याय

इंतजार खत्म
इंसाफ मिला
दोषियों को फांसी
बहुत प्रयत्न हुए
बचाने के
तरह तरह के दलील
कुछ अपराध माफी के काबिल नहीं
जीवन बहुत अमूल्य है
सही भी है
पर न्याय भी तो होना चाहिए
किसी का जीने का अधिकार छिन लेना
उसकी बर्बरता से हत्या करना
बलात्कार ही नहीं
उसके साथ निर्शंस व्यवहार
उनको माफी कैसे मिल सकती थी
यह तो इंसान नहीं
हैवान से भी बदतर
निर्भया की माँ को तो शांति मिली होगी
बेटी तो वापस नहीं आएगी
पर दोषियों को भी नहीं बख्शा
अपनी लडाई लडती रही
आशा नहीं छोड़ी
अपने नाम के अनुरूप
सभी बेटियों के मन में आशा जगी है
न्याय तो मिलेगा
विश्वास मजबूत हुआ है
न्याय व्यवस्था के प्रति
निरपराध को न्याय
अपराधी को दंड
देर लग सकती है
जीवन का सवाल है
सब पहलू पर विचार करना होता है
निर्भय रहे हर नागरिक
न्याय प्रणाली बहुत सशक्त है
न्याय मिलेगा

No comments:

Post a Comment