Sunday, 22 March 2020

लडे इस बीमारी पर सब साथ साथ

यह है हमारी मुंबई
भागती दौड़ती
कभी न रूकती
कभी न थमती
आज शांत है
सन्नाटा पसरा है सडकों पर
प्रधानमंत्री की अपील जो है
उस पर अमल करना है
मुंबईवासी इसके लिए तैयार
रात गुलजार भले न हो
जिंदगी गुलजार रहे
तब स्वयं पर नियंत्रण करें
कुछ समय की बात है
यह करोना आपदा भी जाएंगी
तब तक नाइट लाइफ से दूर रहे
मनोरंजन और चकाचौंध से दूर रहे
घर मे रहे
सादा भोजन करें
जिम को छोड़ घर में व्यायाम करें
जीभ का स्वाद छोड़े
अपना काम स्वयं करें
आज ही नहीं
कुछ दिन और कर्फ्यू लगा ले
बिना जरूरत न निकले
भीड़ न करें न शामिल हो
मुंबई का यह नजारा कभी नहीं दिखा होंगा
आज इस मुंबई जान पर बन आयी है
थोड़ा विश्राम करने दें
आपके साथ साथ शहर को भी एकांतवास दें
सांस लेने दें
ईश्वर से दुआ करें
यह विपदा खत्म हो
मुख्यमंत्री जो हमारा मुखिया है
उनका हर संभव साथ दे
अपनी सहायता करें
करोना को भगाने में अपनी भी साझीदारी दर्ज कराए
यह मुंबई है मेरी जान
हिंदुस्तान की आर्थिक राजधानी
मिनी इंडिया
मिसाल पेश करें
हर वर्ग
हर जात
हर धर्म
हर भाषाभाषी
भारत का हर नागरिक सुरक्षित रहें
विश्व का भी हर नागरिक
वसुधैव कुटुंबकम
लडे इस बीमारी से
सब साथ सब एक

No comments:

Post a Comment