आज थाली बजी
घंटी बजी
शंख बजे
ताली बजी
यह सब उनको अर्पण
जो सेवा में हर दम तत्पर
आज का नाद आज की घनघनाहट
पुलिस वालों के नाम
डाक्टर और नर्स के नाम
सफाई कर्मचारी के नाम
सोसायटी के वाॅचमैन के नाम
बैंक कर्मचारियों के नाम
बिजली विभाग और जलविभाग वालों के नाम
हर उस सरकारी ,गैर-सरकारी के नाम
अत्यावश्यक सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं
हम घर में सुरक्षित रहे
वह अपनी ड्यूटी निभा रहे
मीडिया कर्मियों के नाम
जहाँ घर में बैठ पल पल का हाल जान रहे सब
सभी को सलाम
सभी को धन्यवाद
सभी को शुक्रिया
फिक्रमंद प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री
और जनता जनार्दन
हर सहयोगी को सलाम
यह नाद दिल से निकली आवाज
सभी भागीदारों को सलाम
No comments:
Post a Comment