Sunday, 22 March 2020

करोना से दूर

जान है तो जहान है
यह महामारी है
जानलेवा है
अपने साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालना
यह इसका काम है
इसलिए तो सब कुछ छोड़ छाड
घर बैठो भैया
किसी के जान का दुश्मन मत बनो
खुद की रक्षा
दूसरों की रक्षा
सब हाथ तुम्हारे
आज संयम का पालन नहीं
तब न स्वयं को माफ करोगे
न आनेवाली पीढियाँ माफ कर पाएँगी
तब कोशिश करो
घर में बैठ जाओ
न बाहर निकलो
न जीवाणुओं के संपर्क में आओ
समाज के योगदान में अपनी भूमिका निभाओ

No comments:

Post a Comment