सभी को छुट्टी है
सब घर पर बैठे हैं
आराम फरमा रहे हैं
टी वी देख रहे हैं
मोबाइल पर लगे हुए हैं
तब भी बोर हो रहे हैं
ऐसे समय में एक वो ही है
जो बहुत बिजी है
सबकी फरमाइश पूरी कर रही है
किसको यह नाश्ता तो किसको वह
किसी को यह सब्जी पसंद तो किसी को वह
कोई पानी मांग रहा है तो कोई चाय
वह कभी यहाँ तो कभी वहाँ डोल रही है
किचन में तो पैर ही जैसे जम गए हैं
पहले तो दोपहर में आराम कर लेती थी
अब वह भी नहीं
सामान है कि नहीं
राशन पानी का हिसाब लगाती बैठ रही
दूध और सब्जी का लेखा जोखा करती
सबकी तबियत का ध्यान रखती
साफ सफाई से लेकर भोजन
सब उसके जिम्मे
अब तो कामवाली बाई भी नहीं आ रही
वह भी है छुट्टी पर
सभी को छुट्टी
बस एक को नहीं
वह है घरनी
जरा उसका हाथ बटा दो
सब मिल बाट कर काम कर लो
अपने साथ उसे भी आराम दे दो
कभी चाय काॅफी ही बना लो
जरा उसके हाथ में भी पकड़ा दो
थोड़ा टी वी उसे भी दिखा दो
अब तक थे सब घर के बाहर
काम की आपाधापी
अब तो है घर पर बैठे
जरा उसकी भी कदर कर लो
जिसको मिलती कभी न छुट्टी
क्या इतवार क्या कर्फ्यू
सब उसके लिए एक समान
घर को घर समझ लो
घरनी को भी थोड़ी छुट्टी दे दो
No comments:
Post a Comment