Thursday, 30 April 2020

अलविदा इरफान भाई

अब इरफान खान नहीं रहे
बेहतरीन एक्टर
अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाला
उनकी फिल्मों का इंतजार रहता था दर्शकों को
वे कोई सुपर स्टार नहीं थे
पर दर्शकों के दिल पर अवश्य राज करते थे
एक आम आदमी अपनी छवि देखता था
उनके अभिनय ने उन्हें ऊंचाईयो पर ला खडा कर दिया
उस ऊंचाई पर जहाँ दूसरे पहुंचने की लालसा रखते हैं
पचास पचपन की उम्र कोई जाने की उम्र नहीं होती
अभी तो उन्हें बहुत काम करना था
पर नियति के आगे तो किसी की नहीं चलती
अब न इरफान रहे न उनकी फिल्मों का इंतजार रहा
अल्ला ताला उनकी आत्मा को शांति दे
जब जब उनकी फिल्मों को देंखेगे
तब तब वह याद आएंगे
ऐसे शख्स को भूला तो नहीं जा सकता
सदियों तक वह अपनी फिल्मो के माध्यम से छाए रहेंगे
अलविदा इरफान भाई

No comments:

Post a Comment