Monday, 13 April 2020

हे ईश्वर ,दया कर

सबका दुश्मन एक
सबकी चिंता एक
सबका डर एक
सबकी परेशानी एक
सबके लिए नियम एक
सबके लिए लाकडाऊन
उसमें नहीं किसी को रियायत
क्या आम क्या खास
सबका इंतजार भी एक
सबको कल की सोच
कब तक ऐसा चलेगा
कब जीवन पटरी पर आएगा
कब यह करोना जाएंगा
हम चैन की सांस लेंगे
रात दिन यही सुनना
अब बस हो
महामारी खत्म हो
हे ईश्वर दया कर
हम इंसानों पर रहम कर
तेरी कृपा रही
करोना से भी मुक्त होंगे
विज्ञान का प्रयास जारी है
तेरी भी कृपा अवश्यभांवी है

No comments:

Post a Comment