Friday, 24 April 2020

मनुष्य किसे कहतेहैं

आप बडे ओहदे पर हो
डाॅक्टर हो
इंजीनियर हो
अफसर हो
कोई फर्क नहीं पड़ता
अगर इंसानियत न हो
केवल पैसे को महत्व देते हो
गरीब अमीर का भेदभाव करता हो
निंदा और चुगलखोरी में हो
भ्रष्टाचार में लिप्त हो
लोगों के जीवन से खिलवाड़ करता हो
वह तो समाज के मुंह पर तमाचा है
आप धनाढ्य तो हो सकते हैं
पर मानव नहीं
वह मनुष्य क्या मनुष्य है
जो किसी के काम न आ सके

No comments:

Post a Comment