Sunday, 19 April 2020

तब ही देश का विकास

हम मंदिर के लिए
हम मस्जिद के लिए
हम गिरजाघर के लिए
हम गुरूद्धारा के लिए
न जाने कितनी जमीन का उपयोग
न जाने कितने खर्च
न जाने कितने ताम झाम
बडे बडे समारोह
बडे बडे भंडारे
आज सब बंद है
आज जीवन की दरकार है
जीवन बचाने की है
नेताओं की मूर्तिया
महान पुरूषों की मुर्तियाॅ
वह सब वीरान है
आज काम आ रहा है
तो वह अस्पताल है
हर इलाके में अस्पताल हो
जन जन का इलाज हो
सबको रोटी और दवा नसीब हो
अस्पताल और विद्यालय
भोजन और मकान के बाद
सबकी जरूरत
जब देश स्वस्थ रहेगा
जब देश शिक्षित रहेगा
तब ही देश का विकास होगा

No comments:

Post a Comment