Sunday, 19 April 2020

इंसान को इंसान से दूर

कैसे लोग दूर हो गए
सबको अपनी जान प्यारी
तब क्यों कोई
मोल ले यह बीमारी
किसी ने खांसा
तो दोस्त ने गोली चला दी
यह कहकर
क्या करोना देकर जाएंगा

पत्नी और बेटी ने
शव लेने से इंकार कर दिया
क्योंकि वे करोना ग्रसित थे
पुलिस ने अंतिम संस्कार किया
घर में ही अपने अजीज से दूर
हाथ नहीं लगाना है
दूरी बनाना है

कोई सडक पर गिर पडा है
खांस खांस कर परेशान है
मुहल्ले वाले भाग रहे हैं
डाॅक्टर मोहल्ले की शान समझा जाता था
आज वह भी शक के घेरे में

घर काम वाली
हमारा आधार
दूध वाला जिसका
हमेशा इंतजार
आज वह गेट पर ही टंगी हुई
थैली में डाल कर टला जाता है

यह दिन भी देखना पडेगा
यह तो सोचा न था
इंसान को इंसान से दूर
एक जीवाणु
यह कितना ताकतवर है

No comments:

Post a Comment